मध्यप्रदेश,आगर-मालवा -लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बड़ी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा।
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने बताया कि प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बड़ी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। सिंह ने बताया कि 108 कॉल-सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।
राजेश परमार , आगर मालवा