मनी , करुणा रेकी व अध्यात्मिक भजन संध्या के साथ स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर का हुआ समापन

*क्रिस्टल हीलिंग व पास्ट लाइफ थैरेपी के बारे में भी डेलीगेट्स ने विस्तार से जाना

बरेली – बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन द्वारा नैनीताल में आयोजित स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर का समापन मनी रेकी, करुणा रेकी, व अध्यात्मिक भजन संध्या के साथ हुआ। समापन दिन की शुरुआत डायनेमिक मेडिटेशन के साथ हुई जिसमें साधक बहुत ही गहराई तक ध्यान में उतरे तथा अपने नेगेटिव इमोशंस को बाहर निकालने में कामयाब रहे। उसके पश्चात फाउंडर तथा वेलनेस एक्सपर्ट श्री धर्मेंद्र कुमार ने साधकों को मनी रेकी के बारे में बताया कि कैसे सिंबल्स के माध्यम से हम अपने पैसे के एनर्जी को अपने साथ कनेक्ट कर सकते हैं और समृद्धि को पा सकते हैं। इस अवसर पर क्रिस्टल विशेषज्ञ श्रीमती रीता सिंघल के द्वारा क्रिस्टल हीलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने अलग-अलग क्रिस्टल के बारे में बताया और यह बताया कि कोनसा क्रिस्टल किस व्यक्ति को पहनना चाहिए ,इसके अलावा उन्होंने डाउजिंग पेंडुलम के बारे में जानकारी दी। श्रीमती सुषमा गुप्ता ने पास्ट लाइफ थैरेपी के माध्यम से कई लोगों को उनके पूर्व जन्म में ले जाकर उनको हील किया। इसके अलावा बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी श्री आशीष जौहरी ने रात को भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमेँ सभी साधकों ने उस में भाग लेकर भरपूर आनंद लिया। सभी ने इस अवसर पर आयोजित स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर पर अपने विचार भी प्रकट किए। कार्यकम के अंत में सभी के साथ ग्रुप फोटो सेशन भी किया गया, एवं मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने सभी डेलीगेट्स को स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर के सफल आयोजन पर बधाई दी एवं सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।