मध्यप्रदेश/सतना- ग्राम पंचायत नया गांव के किसान मूरत सिंह ने आज बिरसिंहपुर तहसील प्रांगण में अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मैं लगातार 11 महीने से तहसील के चक्कर लगा रहा हूं किंतु मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए तहसील के बाबू ने सारी हदों को पार करते हुए मेरी स्वीकृत की गई फाइल ही गुम बताने लगे बिरसिंहपुर के कर्मचारियों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि धमकियां देने लगे हैं कहते हैं फाइल चोरी चली गई है कि गुम गई है हम क्या जाने और तू और मुझे लगातार 11 माह से आधार कार्ड और बैंक की कॉपी की मांग की जा रही थी जब मैंने 181 ने शिकायत दर्ज कराई तो तहसील के बाबू द्वारा कहा जाने लगा की आपकी अभी फाइल ही नहीं मिल पा रही इस तहसील के सिस्टम से मैं परेशान होकर आज तहसीलदार बिरसिंहपुर से आत्महत्या करने की स्वीकृत मांगता हूं ताकि दोबारा मुझे इस तहसील के चक्कर ना काटना पड़े यह ही मेरे लिए सही रास्ता है मैं एक गरीब किसान गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला किसी भी कर्मचारी से लड़ाई झगड़ा तो कर नहीं सकता अतः मुझे स्वीकृति प्रदान की जाए