बरेली। प्यार मे दीवानी रुबीना ने मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया। बरेली मे बदायूं के प्रमोद कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। मथुरा मे वृंदावन बांगर काशीराम कॉलोनी की रहने वाली रुबीना ने बताया कि उनके पूर्वज मुगल आक्रांताओं के खौफ के कारण इस्लाम के अनुयाई बन गए थे लेकिन मेरा विश्वास हिंदू देवताओं मे है। मै उनकी पूजा अर्चना करती हूं। इस्लाम धर्म मे महिलाओं का कोई सम्मान नही करता है। हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित है। मैंने स्वेच्छा से घर वापसी कर हिंदू रीति रिवाज से सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। पंडित केके शंखधार ने रुबीना का शुद्धिकरण कर उन्हें हिंदू धर्म मे घर वापसी कराई। रुबीना ने बदायूं मे गभिया सहराई तहसील के रहने वाले प्रमोद कुमार के साथ बुधवार को सात फेरे लिए। मोबाइल के जरिए दोनों की दोस्ती और फिर मोहब्बत शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। रूबीना ने प्रमोद की खातिर अपने घर परिवार को छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव