बरेली। शहर मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। जहां एक बुजुर्ग को पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौक पर मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार मे कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र के निवासी सुभाष चंद्र पाठक (55) शनिवार की रात मे अपने शीतलापुर के फर्नीचर मंडी से मजदूरी करके घर वापस लौट रहे थे। इस बीच अचानक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वही मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता शीतलापुर से शनिवार की रात को अपने काम से लौट रहे थे। घर के पास ही किसी आज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव