वाराणसी- जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मंगलवार को अलसुबह शहर की साफ सफाई एवं यातायात व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए स्वयं अपनी गाड़ी चलाकर पूरे शहर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मंडुआडीह फ्लाईओवर पर भी अपनी गाड़ी दौड़ाई। जिसका सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया था। मंडुआडीह फ्लाइओवर पर गाड़ी चलाए जाने के दौरान जिलाधिकारी ने पुल की दोनों ओर अप-डाउन स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का भी लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया। सड़क पर जिलाधिकारी को स्वयं गाड़ी चलाते देख लोगों में कौतूहल बना रहा और लोग आश्चर्य से देख रहे थे।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी