बरेली। विश्व रक्तदाता दिवस पर भारत विकास परिषद ने आईएमए ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्धघाटन डॉ विनोद पागरानी ने किया। जिसमें 30 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। उसके साथ ही दो घंटे भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत लोगो ने शाखा के बैनर तले रक्त दान किया। संयोजक डॉ दीक्षा सक्सेना, गोपाल शरण अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, विश्वजीत कैला ने प्रमाण पत्र प्रदान किया और पटका पहनाकर सम्मानित किया। आईएमए ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ अंजू उप्पल व डॉ जेपी सेठी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली व महासाचिव राहुल यदुवंशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य सदस्यों में अशोक गुप्ता, विजय सक्सेना, मुकेश अग्रवाल, विष्णु दयाल की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सृजन वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य, आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य, प्रयास रेवो के सदस्यों व एस के सूरी, अग्रसेन महाविद्यालय के छात्र और प्रसिद्ध इकबाल सिंह की टीम का भरपूर सहयोग मिला।।
बरेली से कपिल यादव