भाजयुमो ने फूंका गोपालपुर विधायक का पुतला: माफ़ी मांगे जाने तक जारी रहेगा विरोध

आजमगढ़- गोपालपुर विधायक द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा में भारी नाराजगी व्याप्त है। जिसको लेकर भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चैराहेे पर सपा विधायक का प्रतिकात्मक पुतला फूंककर कार्यकर्ताओं ने माफी मांगने की मांग किया।

भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रहित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के गोपालपुर विधायक द्वारा की गयी अमर्यादित बयान की हम कड़ी निन्दा करते है। संघ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के जरिये प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते है लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ता इनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा। ऐसे में गोपालपुर विधायक जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक भाजयुमो कार्यकर्ता उनका विरोध करेंगे।

भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख वरूण राय ने कहा कि गोपालपुर विधायक देश को खंडित करने वाले स्वार्थी जिन्ना के विचारों से यदि सहमत है तो वे खुद उनके बनाये देश पाकिस्तान चले जाना चाहिए। संघ जो कि देशभक्ति, राष्ट्रीयता व देशप्रेम सीखाता है न कि देश को बांटने की सीख देता है। संघ के ऊपर ऐसी ओच्छी टिप्पणी हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पुतला फूंकने वालों में निखिल राय, दिप्तेश सिंह राकी, अनुराग सिंह, विवेक सिंह, चन्द्रपाल सिंह, गोपाल राय, स्माइल फारूकी, विनीत सिंह रीशू, विनायक सरदार, शक्ति राय, प्रिंस राय, शौय सिंह, ऋषभ पांडेय, गौरव राय, सत्य विजय सिंह, राहुल गुप्ता, दिपांशु राय, देवी यादव, अंकुर श्रीवास्तव, रवि पांडेय, सौरभ सिंह परमार सहित भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *