भाजपा नेत्री जया प्रदा पर शर्मनाक टिप्पणी से आहत होकर भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी की नेत्री जया प्रदा पर शर्मनाक टिप्पणी से आहत होकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा संचिता बनर्जी के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को सौंपा गया। उन्होंने उस बयान को आधी आबादी का अपमान करार देते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग किया है।सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा संचिता बनर्जी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता हमेशा से ही महिलाओं पर ओछी टिप्पणी करते आये हैं इस बार आजम खान जैसा नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही सामूहिक रूप से एक महिला पर अभद्र बयान देकर पूरे आधी आबादी को ही मानसिक रूप से क्षति पहुंचाने का कार्य किया है। हम महिलाएं आजम खान जैसे दोयम दर्जे के व्यक्ति के खिलाफ लामबंद होकर उसका पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करायेंगे। जिलाध्यक्ष डा0 बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्रक भेजकर आजम खान के खिलाफ कठोर संवैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुए जेल भेजने की मांग किया है। ताकि भारतीय महिलाओं की आबरू की रक्षा हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सपा मुखिया आजमगढ़ से प्रत्याशी है और वे खुद मंच पर शर्मनाक बयान को मौन स्वीकृति देने का कार्य किये है जिसे महिलाएं आजीवन याद रखेंगी और इस अपमान का बदला लेने का कार्य करेंगी। इस अवसर उपाध्यक्ष सविता सोनकर, डा पूनम सिंह, बबिता जसरासरिया, डा अलका सिंह, रूपम गुप्ता, अर्चना बरनवाल, शशि दुबे, शालिनी अस्थाना, प्रियंका निषाद सहित महिला मोर्चा की सदस्य मौजूद रही।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *