मुजफ्फरनगर – सिखेड़ा थाना ग्राम पंचायत बिहारी में कुमैल हैदर ज़ैदी के अथक प्रयासों से आज 10 अगस्त 2024 को ग्राम बिहारी में पशुधन विभाग के द्वारा गांव के पशुओं के उपचार के लिए कैम्प लगा कर बीमार पशुओं को दवाई दी गई टीकाकरण कराया गया व पशुओं को किर्मिनाशक (पेट के कीड़ों की दवाई ) बाटी गई एवम् पशुओं का उपचार मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. जीतेन्द्र गुप्ता जी, डॉक्टर अरविंद मलिक पशुधन प्रसाद अधिकारी कैम्प में उपस्थि हुए और 10 से 15 पशुओं का उपचार किया।