चन्दौली- संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं मुस्लिम महिलाएं इसे ऐतिहासिक उपलब्धि मान रही है। इस बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की मुस्लिम युवा नेत्री इकरा अनवर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस दुख व पीड़ा से मुस्लिम महिलाएं आज तक गुजरती आयीं हैं उन्हें इस बिल से इंसाफ मिला है। और तीन तलाक पे आज जो फैसला हुआ है वो इतिहासिक फैसला है आज का दिन मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज तक किसी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए नहीं सोचा उसे मोदी सरकार ने साकार करते हुए तीन तलाक को ही तलाक दे दिया। अब मुस्लिम महिलाएं भी सिर उठाकर अपनी मांग रख सकती हैं। उन्हें अब कोई जब चाहे तीन तलाक बोलकर तलाक नहीं दे सकता। बताते चलें कि लोकसभा में पास तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने के लिए रुका हुआ था। जिसे आज राज्यसभा में 84 के मुकाबले 99 मतों से पास करा दिया। संसद के दोनों सदनों में उक्त पास कराकर मोदी सरकार ने कानून बना दिया है। इससे मुस्लिम महिलाओं को एक नई ऊर्जा के साथ समाज में जीने का अधिकार मिला है।
रंधा सिंह चन्दौली