Breaking News

बेदाग़ छवि और अमीट यादगार लेकर रेलवे से उदाराम चौधरी की सेवानिवृति पर किया सम्मान समारोह

राजस्थान/बाड़मेर – उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, बाडमेर शाखा की तृतीय शाखा परिषद बैठक संघ कार्यालय रेल्वे स्टेशन पर आयोजित की गई जिसमे यूपीआरएमएस बाड़मेर शाखा के अध्यक्ष उदाराम चौधरी की बेदाग़ सेवानिवृति पर तथा शाखा सचिव धुड़ा राम गुजर के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर मालाएं व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जोधपुर से आए यू पीआरएमएस के मंडल सचिव एन जे सिंह के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। संघ के सहायक मंडल सचिव अनिल व्यास , शंकर सिंह और पूर्व मंडल सचिव भरत जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर एनजे सिंह ने उदाराम चौधरी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बाड़मेर शाखा का विशेष योगदान रहा है और यही वजह ही की बाड़मेर शाखा के धूडा राम को मंडल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिमेदरी सोपी गई है। धूडा राम ने अपने संबोधन में कहा की अध्यक्ष के रूप में रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे भरसक प्रयास करेंगे और यूपीआरएम एस की और से बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर विकास के पथ पर अग्रसर ले जाने के लिए सभी रेल कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करेंगे।

रेल्वे स्टेशन पर आयोजित सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि शान्त स्वभाव के चौधरी ने हमेशा रेल्वे कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके हितों को समझकर सर्वोपरी कार्य करने के साथ ही सगठन को मजबूती प्रदान किया है और आगे भी इनकी मदद मिलेगी। बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर इनके कार्यकाल में रेल्वे द्वारा लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों मिलीं है और रेल्वे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के साथ आम आदमी के लिए तैयार हो रहा है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *