हरिद्वार- बीइंग भगीरथ टीम द्वारा बालावाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को सीवर शोधन के कार्य की जानकारियां प्रदान की गयी। नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार जैन ने ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारियां स्कूली बच्चों को दी गयी। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को स्वच्छता सर्वे में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कराने में क्षेत्र के लोगों की ही भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में फैल रही गंदगी को किस उपाय के साथ साफ करना है। इन जानकारियों को भी अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करते रहें। बीइंग भगीरथ की टीम लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर जनजागरूकता फैला रही है। जो कि प्रशंसनीय है। इस दौरान एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने स्कूली छात्र छात्राओं को बीइंग भगीरथ द्वारा बनायी जा रही वाॅल पेंटिंग की भी जानकारियां प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन लगातार हरिद्वार को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करना चाहिए। अवशिष्ठ ठोस पदार्थो के निस्तारण की जानकारियां स्कूली छात्र छात्राओं को भी होनी चाहिए। जिससे वह अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने में सहयोग कर सकें। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि धर्मनगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है। स्कूल कालेज के अलावा सामाजिक संस्थाएं भी हरिद्वार को सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बीइंग भगीरथ टीम लगातार शहर भर में जनजागरूकता अभियान चला रही है। गंगा घाटों के अलावा अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में भी टीम के सभी सदस्य लगातार प्रतिभाग कर रहे हैं। ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की और हमारा मुख्य ध्यान है। स्वच्छ भारत शहरी, स्वच्छ भारत ग्रामीण को बीइंग भगीरथ टीम का पूरा सहयोग कर रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण में हरिद्वार भाग ले रहा है। निश्चित तौर पर हरिद्वार को पहले पायदान पर लाने की मुहिम कारगर होगी। इस अवसर पर जितेंद्र चैहान, चंद्रशेखर चैधरी, हन्नी सैनी, तन्मय शर्मा, विपिन सैनी, गर्व, सुशांत, मानू, आशीष मिश्रा, शिवम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद