बीआरसी क्यारा में मिशन प्रेरणा का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

बरेली। मिशन प्रेरणा के तहत शुक्रवार को बीआरसी क्यारा में ऑनलाइन प्रशिक्षण का 27वां बैच का समापन हो गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह के बारे में बताया गया। साथ ही प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा लक्ष्य की भी जानकारी दी गई। इसे विद्यालय में कैसे लागू करें कि बच्चों के सीखने की क्षमता का विकास हो सकें। बीआरसी क्यारा में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत 20 जुलाई 2020 से 7 अगस्त 2020 तक 27 बैचों में ऑनलाइन प्रशिक्षण कुल 654 शिक्षको को एआरपी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन बीईओ राजीव श्रीवास्तव, एआरपी कुंवर उदित विक्रम सिंह, वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, अमिता रानी नारंग, निधि वर्मा द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को मिशन प्रेरणा, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षणसंग्रह के बारे में प्रशिक्षित किया गया। 27 बैचों में संचालित ऑनलाइन प्रशिक्षण का अवलोकन समय-समय पर एसआरजी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट एवं सीमैट प्रतिनिधि द्वारा जुड़कर किया गया एवं सभी के द्वारा विकास क्षेत्र क्यारा में प्रशिक्षण के सफल प्रस्तुतिकरण एवं संचालन की सराहना की गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।