बड़ागाँव/ वाराणसी- बड़ागाँव छेत्र के बसनी स्तिथ काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक का कनेक्शन कल संडे को बिना किसी पूर्व सूचना के एवम बिना बिजली बिल दिए बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया।जब आज बैंक कर्मचारी बैंक खोले तो बिजली नदारद थी,बैंक के कर्मचारी प्रिंस पांडेय ने बताया कि हम लोग कई बार विभाग को सूचना दिये की मीटर रीडिंग करके बिल बता दीजेए लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग द्वरा बिल नही दिया गया,जब SDO से बात हुई तो उन्होंने कहा हमे आदेश मिला है हमने काट दिया,आप फ़ाइल लेके सिगरा आइए वही मीटर रीडिंग कराए।किसी तरह जनरेटर से कम चलाया गया, लेकिन उसमें भी तेल खत्म होने की वजह से कामकाज ठप हो गया,जिसके चलते पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव