बिथरी चैनपुर मे लकड़ी कारोबारी से दो बदमाशों ने की सात लाख लूट

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर तिराहा मुख्य मार्ग पर लकड़ी कारोबारी से बुधवार की सुबह सवा सात बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर सात लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी ने जब बदमाशों का पीछा किया तो गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश मे थाना पुलिस और एसओजी लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिथरी चैनपुर के गांव नरियावल निवासी गिरीश कुमार शर्मा अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर यूकेलिप्टस व पॉपलर की लकड़ी खरीदकर अंकित नैथानी की प्लाई फैक्ट्री मे बेचते है। पैसा फैक्ट्री से लेकर लोगों को बांटने के लिए निकले थे। गिरीश का कहना है कि बैग बुलेट के हैंडल मे टांगकर टंकी पर रख लिया। नरियावल मार्ग पर गांव उड़ला जागीर तिराहे पर रोहिला पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट लगाकर पहुंच गए। उसकी बुलट बाइक को ओवरटेक करते हुए एक बदमाश ने लात मार दी। गिरिश कुमार सड़क पर गिर गए। उनको उठाने के बहाने बाइक पर पीछे बैठा बदमाश पहुंचा। तमंचा तानकर रुपयों भरा बैग छीन लिया। बाइक पर बैठकर भागने लगे तो कारोबारी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया तो गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।