बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे घर मे बिजली ठीक करने के दौरान पेंटर करंट की चपेट में आ गया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गांव करेली मे रहने वाले 30 वर्षीय लाल बाबू रंगाई-पुताई का काम करके परिवार का गुजारा करते थे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिवार वालों ने बताया कि शनिवार सुबह उनके घर में बिजली खराब हो गई थी। वह बिजली ठीक कर रहे थे और तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद वे लोग टेंपो की व्यवस्था करके उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मगर इसमें काफी देर हो गई और जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाल बाबू की मौत से उनकी पत्नी रोशनी की रो-रो कर हालत भी खराब हो गई। जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया।।
बरेली से कपिल यादव