बाहरी क्षेत्र के गन्ने की खरीद बंद करे मिल वरना 13 को किसान निकालेंगे टैक्टर मार्च

मीरगंज, बरेली। मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों की महापंचायत तहसील मीरगंज परिसर मे संपन्न हुई। पंचायत के बाद संगठन की ओर से दो बिन्दुओं की समस्या निस्तारण हेतु एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विशाल कुमार को सौंपा गया। साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि डीबीओएल प्रबंध तंत्र सीमावर्ती क्रय केंद्रों के माध्यम से की जा रही गन्ना खरीद बंद करे वरना आगामी 13 दिसंबर को किसान मीरगंज मे टैक्टर मार्च निकाल कर हाइवे जाम करेंगे। भाकियू के मण्डलाध्यक्ष अरूण राठी ने कहा कि मीरगंज धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल सीमावर्ती क्रय केंद्रों के माध्यम से बाहरी गन्ना खरीद की जा रही है। जिससे अन्य क्रय केंद्रों का इंडेंट बहुत कम होने से किसान गेहूं की समय पर बुआई नही कर पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मिल प्रबंध तंत्र दो दिनों के भीतर बाहरी गन्ना खरीद बंद करके अन्य क्षेत्रीय किसानों का गन्ना इंडेंट बढ़ाये बरना किसान आगामी 13 दिसंबर को मीरगंज मे ट्रैक्टर मार्च निकालकर हाइवे जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव बूंची के रहने वाली जगदीश कश्यप की गाटा संख्या 374 पर भूमाफियाओं ने अबैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसे तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए। इस अवसर पर भाकियू मण्डल अध्यक्ष अरूण सिंह राठी, दानिश अख्तर, इमरान, रोशन, फुरकान, रियाज, राजन, टिंकू, प्रेमपाल, बाबूराम, मोनू, हरिओम, हरविन्दर, ओमपाल, अवधेश, सुदेश मिश्रा, कृष्णा शर्मा, हरीशंकर, विवेक, वरूण, गौरव, हितेश, ज्ञान प्रकाश, जियालाल, राजपाल, विद्याराम, राजवीर, संजीव रस्तोगी, छत्रपाल गंगवार, धीरेंद्र सिंह राठी, तरूण, चहल, विजय पाल सिंह, हरवीर सिंह, हिरासत खान, फैजिल, डा. मुदित प्रताप सिंह, अवधेश पाठक समेत तमाम किसान मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *