बारिश मे पोल मे उतरा करंट, चपेट में आया बच्चा

बरेली। बारिश के मौसम मे बिजली की लाइन और पोल में करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। शनिवार की रात जसोली मोहल्ले मे एक बिजली के पोल में करंट आने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक बच्चे ने पोल को छुआ तो उसे करंट लग गया। लोगों को जानकारी हुई तो बिजली विभाग को जानकारी दी। उसके बाद पोल को सही किया गया। आपको बता दे कि किला उपकेन्द्र से जुड़े जसोली मोहल्ले में शनिवार को पूरे दिन हुई बारिश के बाद जलभराव हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात के समय गली में लगे एक बिजली के पोल में करंट उतर गया। सबसे पहले एक कुत्ते को करंट लगा और उसके बाद गली से निकल रहा एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया। बच्चे के करंट लगने के बाद लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोगों ने किला एसडीओ जसीम अख्तर को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीओ की सूचना पर किला उपकेन्द्र से कर्मचारी असलम अपनी टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मचारियों ने फाल्ट को ठीक करने के बाद बिजली के पोल के आसपास ईंटे लगाकर लोगों को पोल से दूर रहने की हिदायत दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *