Breaking News

बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल, जलभराव से नही मिला छुटकारा, लोग परेशान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मे सोमवार को बारिश से नाली सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। तीन घंटे तक हुई जमकर बारिश से कस्बे की सभी नालियां जाम हो गई और पानी नही निकलने से सड़के तालाब हो गई। बारिश मे जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। कस्बे मे जगह जगह जलभराव से लोग परेशान है। सोमवार को बारिश से कस्बे को जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल दिखा। वही सीको वाली गली, सब्जी मंडी, गौसिया मस्जिद वाली गली, चौड़ा खड़नजा आदि जगहों पर जल निकासी न होने के कारण गलियों में काफी देर तक पानी भरा रहा। कस्बे के लोग पिछले कुछ वर्षों से कई समस्याओं से जूझ रहे है। पानी निकासी के लिए बने नाले की सफाई न होने के कारण जरा सी बारिश में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। सरदार अजहरी, प्रेमपाल गंगवार, शोहिद अंसारी आदि ने बताया कि गंदे पानी की निकासी न होने से जरा सी बारिश मे ही घुटनों तक जलभराव हो जाता है। जिस कारण हम लोग बहुत परेशान है। गंदे पानी के जमा होने से कई बीमारी फैलने का डर रहता है लेकिन इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है। कागजों पर सफाई दिखाने के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर निकालकर थैली भर ली जाती है। थोड़ी सी बारिश होने के बाद से सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों व कस्बे के लोगो को होती है। लेकिन नगर पंचायत सिर्फ तमाशबीन बना रहता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *