बड़ागाँव/वाराणासी- स्थानीय थानाक्षेत्र के पुआरीकला ( बाबा क पुरा ) गांव में ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता से बार बार पैसे की मांग करना और मांग पुरी ना होने पर उसे तरह तरह की यातनाए दी गई शुक्रवार को हद तब हो गई जब पति ,सास ,जेठानी ने मिलकर विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया । गंभीर रूप से घायल विवाहिता दीनदयाल मंडलीय अस्पताल में उपचार कराने के बाद कल देर शाम स्थानीय थाने में पति सहित सास और जेठानी के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
चौबेपुर थानाक्षेत्र के कैथी गांव निवासी रामभरोसे गिरि की पुत्री ज्योति की शादी १ जुलाई २०१४ में बड़ागॉव थानाक्षेत्र के पुआरीकला ( बाबा के पुरा) गांव निवासी स्व० रामदुलार के पुत्र रमाशंकर गिरि के साथ हुई थी शादी मे कन्या पक्ष के लोगो ने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था । विवाह के एक वर्ष बाद विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया था उसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के मायके से बराबर दस हजार से लेकर तीस हजार रूपये तक की मांग करते रहे पैसे की मांग पुरी ना होने पर विवाहिता को तरह तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित किया जाता रहा । घटना के दिन पति ,सास चमेला देवी एवं जेठानी सुषमा देवी ने मिलकर विवाहिता को इतना पीटा की वह बेहोश हो गई बदहोशी की हालत में गांव वालों ने उसे मंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराते हुये मायके वालों को सुचना दिया कल होश में आने पर विवाहिता ने पति सहित तीनों आरोपियों के विरूद्ध आई पी सी की धारा ४९८ ए ,३२३ ,५०६ , ३१४ एवं दहेज प्रथा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागांव