जंसा/-कपसेठी थाना के नेवादा गांव में शनिवार को पूर्वान्ह शुभम कुमार गुप्ता उर्फ छोटू नामक 21 वर्षीय युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गयी।घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया।जानकारी के अनुसार शुभम कुमार गुप्ता उर्फ छोटू संत निरंकारी समागम स्थल पर लगी अपनी दुकान से अपने गांव मिर्जामुराद गौर की तरफ स्कूटी यूपी 65 सीएम 3518 से जा रहा था वह अपने चाचा के साथ कंधियां फाटक संत समागम स्थल के पास ब्रेड पकौडा की दुकान लगाया था जब वह कपसेठी थाना के नेवादा गांव के पास वाराणसी-भदोही मार्ग से जा रहा था तो वाराणसी की तरफ से निरंकारियो को देवरियां से लेकर समागम स्थल की तरफ आ रही बस का ओवर टेक करने के प्रयास में चपेट में आ गया जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।शुभम कुमारका परिवार काफी गरीब है।पिता प्रेमचन्द्र गुप्ता जीप चलाने के काम करता है।घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।मां भारती गुप्ता का रोकर बुरा हाल है।घटना स्थल पर मिली स्कूटी गांव के ही किसी दूसरे का बताया जाता है। मृतक युवक वैवाहिक कार्यक्रम में हलुवाई काकार्य करता था।इस मामले में पिता प्रेमचन्द गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा