बसपा प्रत्याशी आबिद अली को नोटिस, भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप पर की थी टिप्पणी

बरेली। जनपद की आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप पर विवादित बयानबाजी के आरोप मे बसपा प्रत्याशी आबिद अली को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर उनसे 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस मे यह भी कहा गया है कि जवाब न मिलने व संतोषजनक न होने पर आचार संहिता उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी। आंवला संसदीय क्षेत्र के गांव मनौना मे बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने सभा को संबोधित किया था। इस सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें आबिद अली कह रहे हैं कि मैं आंवला का मालिक हूं। आंवला की सीमा में घुसने को तरस जाओगे। तुम्हारी गाड़ी बिना हमारी मर्जी के आंवला की सड़कों पर चल नहीं पाएगी कश्यप जी…। वह आगे होश में रहने की बात कहते हैं। यह भी कहा कि धर्मेंद्र कश्यप तुम अब सांसद नहीं हो तुम भी प्रत्याशी हो और हम भी प्रत्याशी हैं। आबिद अली ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। बसपा प्रत्याशी की बयानबाजी पर रिटर्निंग ऑफिसर व मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 10 अप्रैल को गांव मनौना मे एक नुक्कड़ सभा की गई थी। जिसमें आबिद अली द्वारा भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के विरूद्ध व्यक्तिगत टिप्पणी नसबंदी करने, तुम अच्छे खानदान से नहीं हो, तुम टायर पंचर वाले हो, आंवला के मालिक हम हैं, तुम्हारी गाड़ी घुसने नहीं देंगे आदि टिप्पणी की गई है। उपरोक्त व्यक्तिगत टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध हैं। इस संबंध में बसपा प्रत्याशी से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आचार संहिता के तहत उन पर कार्रवाई हो सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *