सम्भल- आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए कार्मिक अनशन पर नगर पालिका सम्भल में बैठे पिस पार्टी के कार्यकर्ता
सम्भल नगरपालिका में शनिवार की सुबह से कार्मिक अनशन पर बैठे हैं पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित उप जिलाधिकारी द्वारा सौंपा ज्ञापन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए दोषियों की फांसी की सजा की मांग करते हुए पीस पार्टी जिला अध्यक्ष सैयद असलम ने कहा कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिनमें एक पुजारी पुलिसकर्मी व न्याय दिलवाने वाले वकील तक शामिल हैं रेपिस्ट को मौत की सजा 3 महीने के अंदर दी जाए रेपिस्ट की मौत की सजा की मांग उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी कर चुके हैं सऊदी अरब से लेकर ईरान इराक इंडोनेशिया उत्तर कोरिया चीन जैसे बहुत से देशों में 7 दिन से लेकर 1 महीने के अंदर भिन्न भिन्न तरीकों से मौत की सजा दी जाती है यहां पर भी रेपिस्ट को ज्यादा से ज्यादा 3 महीने के अंदर के अंदर फांसी दी जाए तो आम दो लोग भयमुक्त होकर जीवन का आनंद ले सकेंगे तथा उन्नाव में दबंगों द्वारा जो लड़की का बलात्कार हुआ उसके पिता का कत्ल कर दिया गया उनको भी भयानक सजा मिलनी चाहिए पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष सैयद असलम के साथ पार्टी कार्यकर्ता सतीश इसरार अहमद नाजिर भाई साहब प्रमोद शर्मा देवेंद्र महेंद्र ओम प्रकाश नफीस रशीद कुरैशी आदि अनशन पर मौजूद रहे ।
– संभल से सैयद दानिश