बरेली मे पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री जितिन प्रसाद बोले, इस बार रामपुर मे खिलेगा कमल

बरेली। बुधवार की दोपहर सर्किट हाउस पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार के नेतृत्‍व मे कानून व्‍यवस्‍था का राज है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था का उदाहरण प्रदेश मे लगातार निवेश होना है। रामपुर मे गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर कहा कि इस बार वहां कमल खिलेगा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे हर वर्गों का विश्वास है। इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री बुधवार दोपहर सर्किट हाउस पहुंचे थे। सर्किट हाउस पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने लालफाटक सड़क की बदहाली को गंभीरता से लिया है और कहा कि सड़क की बदहाली की जानकारी उन्हें नही है। सड़क की बदहाली का निरीक्षण कर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करेंगे। उसके बाद बदायूं जाते समय उन्‍होंने लालफाटक ब्रिज और सड़क का निरीक्षण किया। अफसरों से निर्माण की अंतिम तिथि व बनाने वाली कंपनी की जानकारी ली। कहा कि लोगों को हो रही दिक्कतों को जल्दी दूर करें। बचे कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद वह बदायूं की ओर निकल गए। इस दौरान उनके साथ आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्‍यप भी मौजूद रहे। वही अग्निपथ योजना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे जो भी निर्णय लिए जा रहे वह देशहित मे हैं। अग्निपथ योजना युवाओं को आगे बढ़ाएगी। विपक्ष युवाओं को गुमराह कर भड़काने की कोशिश कर रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।