बरेली के नन्हे अजहान की एक्टिंग से महकेगी वेब सीरीज मिट्टी, जल्द होगी रिलीज

बरेली। शहर का नन्हा टेलेंट भी टीवी से लेकर ओटीटी और बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुका है। फिर चाहें टीवी सीरियल हप्पू की उल्टन पलटन में चमची और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर बनी फिल्म शाबाश मिठू में मिताली राज के बचपन का किरदार निभाने वाली बरेली की चाइल्ड एक्ट्रेस जारा वारसी ही क्यों न हों। अब सात साल के अजहान जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले है। बिहारीपुर करौलान के रहने वाले सात साल के अजहान हुसैन अमेजन मिनी की वेब सीरीज मिट्टी में नजर आने वाले हैं। मिट्टी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक वेबसीरीज है। जिसमें अजहान गांव के बच्चे भूरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। महिलाबाद में वेब सीरीज की शूटिंग हुई है। जिसे गगन सिंह और आलोक द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। एक्टर इश्वाक सिंह लीड रोल में है। अजहान के पिता सादिक खान ने बताया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभी रिलीज की डेट नहीं आई है। निर्माताओं की तरफ से जल्द रिलीज डेट आने के बाद अमेजन मिनी पर वेब सीरीज देखी जा सकेगी। पिता सादिक खान ने बताया कि अजहान फिलहाल क्रिस्टल पब्लिक स्कूल में कक्षा दो के छात्र हैं। बेहद छुटपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक है। थियेटर के जरिए उन्होंने एक्टिंग शुरू की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *