बरेली। फोटोग्राफर एसोसिएशन की प्रदेश की बैठक गूगल मीट पर संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग मे फोटोग्राफर्स की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें संगठन विस्तार, फोटोग्राफर्स के तकनीकी विकास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर विचार व्यक्त किये गए। संगठन के महामंत्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने पदाधिकारियों को निष्काम सेवा भाव से पीएयूपी के कार्यक्रमों में भाग लेने का मंत्र दिया। वही अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा ने संगठन में अनुशासन और तहसील स्तर तक विस्तार की योजना पर प्रकाश डाला। बैठक मे बरेली जोन प्रभारी अरविंद आनंद, गोरखपुर से राना अमीरचंद, वाराणसी से गणेश शर्मा, कानपुर से सौरभ मिश्रा, लखनऊ मण्डल से रीतेश कपूर, फैज़ाबाद अजहर खान, लखीमपुर से अंकुश गुप्ता और सुशील गुप्ता, अमर सिंह (लखनऊ प्रभारी), अमेठी से शिवलाल यादव, ओम राजेश, उन्नाव से अमित कुमार, दीपक, सुल्तानपुर से दिनेश मौर्या, रायबरेली से कैलाशी राम श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, टांडा से चंद्रशेखर आजाद ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। वाराणसी से प्रभारी गणेश शर्मा ने किसी फोटोग्राफर की आसामयिक मृत्यु पर आर्थिक सहयोग के साथ ही उनके आश्रित को फ़ोटोग्राफी व्यवसाय की किसी भी स्ट्रीम में मुफ्त ट्रेनिग देकर आत्मनिर्भर बनाने के महत्वपूर्ण विचार दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कपूर ने किया।।
बरेली से कपिल यादव