खनन माफिया पर कार्यवाही न होने पर बाबा ने दी आत्मदाह करने की धमकी, वायरल किया वीडियो

बरेली। लगातार शिकायतों के बाद भी खनन माफियायों पर कार्रवाही न होने के बाद बाबा ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने की धमकी दी है। बाबा की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे वह बिशारतगंज पुलिस पर खनन माफियायों से मिलीभगत होने की वजह से कार्रवाही न करने का भी आरोप लगा रहे हैं। बाबा ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि वह सोमवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह मजबूरन आत्मदाह करेंगे। आपको बता दें कि थाना बिशारतगंज के गांव बेहटा बुजुर्ग में एक मढ़ी है। जिसमें भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। जिसकी पूरी देखरेख विजय देव बाबा करते हैं। वायरल वीडियो में बाबा कह रहे हैं कि गांव का रहने वाला शिन्टू कश्यप खनन माफिया है जो आए दिन खनन करता रहता है। मिलीभगत होने के कारण पुलिस भी कोई कार्रवाही नही करती है। लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कार्रवाही नहीं की। शिकायतों के बाद से बाबा को जान से मारने की धमकियां और मिलना शुरू हो गई। आरोप लगाया है कि खनन की परमिशन मे भी खेलकर गांव के नाम बढ़ाए गए हैं। उन्होने बताया कि इस मामले में अगर कार्रवाही नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट पर आकर आत्मदाह करेंगे। बाबा की वीडियो वायरल होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले को लेकर एलआईयू भी हरकत में आ गई है। खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों पर भी हमलावर हो जाते हैं। कुछ ही दिन पहले खनन माफियाओं ने एसडीएम सदर विशु राजा की टीम पर ही हमला बोल दिया था। उसके बाद भी खनन माफियाओं पर नकेल नहीं लगाई जा रही है। इस बार बाबा ने खनन माफिया पर कार्रवाही न होने पर कलेक्ट्रेट मे आत्मदाह करने की धमकी दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।