बरेली। सौ फुटा रोड व मिनी बाईपास पर पटाखा बाजार लगाने के लिए जोड़तोड़ कर रहे कारोबारियों को जिलाधिकारी ने झटका दे दिया। डीएम ने सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास पर आबादी वाले क्षेत्र मे पटाखे बेचने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया। मजिस्ट्रेट की अगुवाई में संयुक्त टीम को सौ फुटा व मिनी बाईपास पर पटाखा दुकान और गोदामों की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास पर घनी आबादी से सटी दुकानों पर पटाखा बेचने की अनुमति पिछले साल डीएम ने नही दी थी। सौ फुटा और मिनी बाईपास पर पटाखों की बिक्री नही होने दी गई थी। दूसरे स्थानों पर पटाखा बाजार को शिफ्ट कराया गया था। सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास के कारोबारी दुकानों को खुलवाने की अनुमति लेने की कोशिश कर रहे है। बुधवार को कुछ पटाखा कारोबारियों ने डीएम से मुलाकात कर दुकानों को खोलने की अनुमति देने को कहा। डीएम ने घनी आबादी का हवाला देते हुए पटाखा बेचने की अनुमति से मना कर दिया। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि संयुक्त टीम सभी पटाखा दुकान और गोदामों का सत्यापन करेगी। जिस दुकान-गोदाम में पटाखे मिले उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव