प्लाईवुड गोदाम और घर मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे खजुरिया घाट के पास प्लाईवुड के गोदाम मे आग लग गई और घर भी उसकी चपेट मे आ गया। किसी तरह परिवार के लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में दुकान और घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बैरियर दो पुलिस चौकी के पास गांव खजुरिया घाट में पीलीभीत रोड किनारे अब्दुल अजीज का घर है। घर के अगले हिस्से मे दुकान है। जिसमें प्लाईवुड का गोदाम है और ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे प्लाईवुड के गोदाम में किसी तरह आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा गोदाम आग की चपेट मे आ गया। जब उसकी लपटें ऊपर पहुंची तो अब्दुल अजीज व परिवार वालों को हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद उन लोगों में भगदड़ मच गई और किसी तरह वे लोग घर से बाहर निकलकर आए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीयों के अलावा फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *