बिथरी, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव महेशपुरा निवासी युवक अमन की हत्या कर दी गई। अमन का शव हाईवे किनारे नवदिया हरकिशन गांव के मार्ग पर पड़ा मिला। उसके सिर मे गोली मारी गई है। रविवार आधी रात के बाद सूचना पर पहुंची बिथरी थाना पुलिस ने शव की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अमन मिट्टी भराव डलवाने के लिए ऑर्डर लेता था। रविवार को वह काम पर जाने की बात कहकर दस बजे घर से निकल गया। रात करीब बारह बजे उनके पास बिथरी चैनपुर पुलिस का फोन आया कि उनके बेटे का एक्सीटेंड हो गया है। जब उन्होंने जाकर देखा तो उसके सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक पांच भाई बहन थे। मृतक की मां ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उसके पिता ने किसी से भी रंजिश की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। पुलिस की जांच मे आया है कि 22 साल की युवती को लेकर हत्या की गई है। जिसमे मोबाइल फोन मे युवती को लेकर बातचीत की गई और वॉट्सएप पर भी चैट पुलिस को मिली है। पुलिस मान रही है कि अमन पटेल की भी युवती से बात होती थी। इसी युवती को लेकर अमन के दोस्त भी संपर्क मे थे। ऐसे मे पुलिस मान रही है कि अवैध संबंधों मे हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद पता चल सकेगा कि गोली मारकर हत्या की गई या किसी नुकीली वस्तु से हत्या की गई है। अभी तक की जांच मे आया है कि युवती को लेकर हत्या की गई है। मोबाइल मे कुछ चैट भी मिली है। पुलिस ने युवक के दो दोस्तों को हिरासत मे लिया है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव