बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में लोगों में कोरोना संक्रमण अधिक तेजी से फैल सकता है। इसी बात को लेकर सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार को सौंपा। जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती ने मांग कि इस बार की मुख्य परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई जाए। इसी के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए। छात्र नेता संजय मेवाती ने बताया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान अनेकों शिक्षक बीमार हुए। ऐसा ही हाल परीक्षा में भी हो सकता है। क्योंकि परीक्षा में ड्यूटी के दौरान अनेकों शिक्षक एक जिले से दूसरे जिले में जाएगे। छात्र-छात्राएं भी आएंगे। ऐसे में लोगों के बीच संक्रमण अधिक तेजी से फैल सकता है। इस दौरान छात्र नेताओं और परीक्षा नियंत्रक के बीच गहमा गहमी भी हुई। परीक्षा नियंत्रक ने छात्र नेताओं की इस मांग को मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया। ज्ञापन देने वालों में राशिद मेवाती, शिवम चौधरी, सरताज खान, आबिद रजा, नदीम, रूद्र प्रताप, आकिल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव