पिंडरा/वाराणसी-वाराणसी से सुल्तानपुर तक बन रहे फोर लेन के निर्माण में बाधक बने सगुनहा में एक दर्जन घरों को बुल्डोजर लगाकर प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया।जिससे गरीब खुले आसमान के नीचे आ गए।इस दौरान प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की।
एनएचआई के पीडी एस बी सिंह अपराह्न 4 बजे मयफोर्स सगुनहा में पहुचे और मकान का मुआवजा राशि मिलने के बाद भी खाली नहीं करने पर प्रशासन ने जेसीबी से मकान को गिरा दिया।मकान गिराने के दौरान गरीब परिवार के सबकुछ मलबे में दब गयावही कई घरों के सामान भी जमीदोंज हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें एनएच द्वारा केवल मकान का मुआवजा दिया गया है जमीन का नही। यही नहीं उन लोगों को रहने के लिए आवासीय पट्टा मिलना था और भूमिहीन है।ऐसे में आनन फानन में प्रशासन द्वारा बिना कोई ठोस उपाय किये उनके मकान को गिरा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के तेवर देख शांत हो गए। इस दौरान कुछ लोगो ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पीडी का इस बाबत कहना था कि उक्त मकान फ़ोर लेन के निर्माण में बाधक बने थे और मुआवजा के बाद भी खाली नही कर रहे थे।
वही प्रभावित अमरदेव,पंचम,मुन्नी, राजू,तेतरी,विनोद सोनकर ने बताया कि एसडीएम पिंडरा ने दो दिन का समय दिया था और हम मकान तोड़ भी रहे थे लेकिन आज अचानक आकर जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया।जबकि कुछ लोगों का अभी मुआवजा राशि नही दी गई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल