बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर चेंजओवर किया। इस दौरान जिले के भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने हाल चाल पूछ कर जानकारी ली और फिर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की शुक्रवार को अमरोहा में चुनावी जनसभा थी। जनसभा करने के बाद वह लौटते समय त्रिशूल एयरपोर्ट पर करीब 11.40 बजे पहुंचे। जहां पर चेंजओवर किया। इस दौरान शहर विधानसभा क्षेत्र संयोजक केएम अरोड़ा, अधिवक्ता अनिल कुमार, सीपीएस चौहान, शालिनी जौहरी, सर्वेश रस्तोगी समेत महानगर, बरेली और आंवला से कुल 15 लोगों ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सभी का हाल चाल पूछा और जानकारी ली। बोले कि कैसे हैं, सब ठीक है। पदाधिकारियों ने जवाब हां में दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश मे चुनावी जनसभा करने के लिए उड़ान भरी। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट से लेकर आसपास फोर्स तैनात किया गया था।।
बरेली से कपिल यादव