*मोनिका कुमारी को निबंध प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा काम है । पूर्ण पोषण हेतु सभी विद्यार्थी संतुलित भोजन ले जिससे उनका सही मानसिक और शारीरिक विकास हो।इस अवसर पर वैज्ञानिक व्याख्यान, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।निबंध प्रतियोगिता में मोनिका कुमारी ने प्रथम स्थान और प्रश्नोत्तरी में शिवा, अयाज, नियाज और प्रिंस को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को आयरन और कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,अतर सिंह, राजकुमार ,योगेश कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार पांडेय ,प्रभात शर्मा, डॉ रवि प्रकाश दुबे ,धर्मराज , सुभाष चंद्र पाठक ,पवन कुमार राघव ,रामकुमार ,भावना शर्मा डॉ मंजू मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में छात्रों और बालिकाओं हेतु सिलाई और कंप्यूटर शिक्षा के व्यावसायिक कोर्स शुरू किये जा रहे हैं। शीघ्र ही विद्यालय में एनसीसी की सीनियर और जूनियर विंग की स्थापना की जाएगी। अंत में प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने सड़क सुरक्षा की शपथ कराई।
– पी के शर्मा