बिहार- पटना ,जहाँ एक ओर आईपीएल मैच को लेकर पुरे भारत मर क्रिकेट प्रेमियों में जुनून देखने को मिल रहा है वही प्रशंशक होने वाले मैच का लुत्फ़ भी उठा रहे है। लेकिन बदलते समय के साथ क्रिकेट व्यवसाय का रूप धारणा क्र लिया आज क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट का आन्नद कम मुनाफे का मजा ज्यादा लेने में लगे है अगर आप के पास पैसे है तो आप पैसे से पैसे लगाकर मुनाफा कमाने की होड़ मची है।
जहाँ आज पुरे देश में क्रिकेट कम सट्टेबाजी का खेल जोरों पर है और पल में ही इस खेल में लोग करोड़ पति हो जाते है या रोड पर ही चले आते है सट्टेबाजी खेलना अपराध है।सट्टेबाजी को लेकर आज पटना पुलिश ने बड़ी करवाई की है ।
गुफ्त सूचना के आधार पर रूपस पुर से सात सट्टेवाजों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास सर पाँच लाख कैश 10 मोबाइल और सट्टेबाजी के महत्वपूर्ण कागजात पुलिस ने बरामद किया है।
एसएसपी मनु महराज ने बताया की सट्टेबाजी का यह बहुत बड़ा गिरोह था और लगातर सट्टेबाजी को लेकर लगातर पटना पुलिश छपेमारी कर रही है ।
पकडे गए सरगना का नाम प्रभात कुमार है एक मैच को लेकर तीन से चार लाख लगते थे तो अब आंकलन ये लगाया जा रहा है कि पूरे आईपीएल में करोड़ रुपये लोग इस गिरोह पर लगा चुके होंगे।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार