पुलिस की मिलीभगत से देहांत परमिट के धड़ल्ले से चल रहें है शहर में टैंपो व ऑटो

बरेली। शहर की सड़कों पर बेखौफ होकर दौड़ रहे देहात परिमट के टेंपो व ऑटो जाम का सबब बनते जा रहे हैं। शहर में एकाएक टेंपो की संख्या बढ़ती जा रही है। उसकी वजह यह है कि सैकड़ों ऐसे टेंपो चालक है जिनके पास देहात क्षेत्र का परमिट लेकिन वह चला शहर में रहे हैं। चूंकि इन टेंपो का रंग भी हरा है लिहाजा देखने पर यह पता नहीं चलता कि टेंपो देहात परमिट का है या फिर शहर का। टेंपो चालकों ने जानबूझकर अपने टेंपो को हरे रंग में पुतवा रखा है। जबकि सिटी परमिट वाले ऑटो टेंपो चालकों से ठेके के नाम पर रेलवे जंक्शन पर वसूली की जा रही है। उन सभी पर रोक लगाने की मांग को लेकर तमाम ऑटो टेंपो चालक कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे। कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे ऑटो टेंपो चालकों ने बताया कि शहर की तमाम सड़कें खुदी पड़ी हैं। ऑटो व टेंपो के लिए कोई पार्किंग नहीं बनवाई गई है। ट्रैफिक पुलिस सिटी परमिट पर ऑटो व टेंपो चलाने वालों को तरह-तरह से परेशान कर रही है। वहीं हजारों की तादाद में देहात परमिट के ऑटो टेंपो को चलवाकर उनसे हजारों रुपए महीने की वसूली की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।