पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है अवैध खनन

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली पुलिस के नाक के नीचे दबंगों द्वारा सुबह शाम बालू खनन की जा रही है। इसके बाद भी विभागीय स्तर पर बालू खनन पर रोक लगाने में हिलाहवाली जारी है। कोतवाली क्षेत्र के गायघाट स्थित धुस्का घाट से सुबह शाम मिलाकर सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का खनन की जा रही है। अगर कोई पुलिस वाला ईमानदारी दिखाने के लिये बालू खनन रोकने की हिम्मत दिखाना चाहता है। तो दबंग उसके जान के पीछे पड़ जाते हैं। बताते चलु कि पिछले दिनों ऐसा ही हुआ स्थानीय कोतवाली में तैनात एक एसआई अपने हमराही पुलिस के साथ मुखबीर कि सुचना पर क्षेत्र के गायघाट स्थित धुस्का घाट पहुच कर देखा कि कई बालू लदे ट्रैक्टरों को एक साथ आ रहे हैं। जब ट्रैक्टरों को रोकना चाहा। तो उसके पीछे आ रहे बाइक चालकों ने पुलिस वालों से उलझ गए। और धमकाने लगे पुलिस कर्मी नजाकत को समझते हुए किसी तरह जान बचाकर तो लौट गए। इसके बाद भी विभाग के आला अफसर फरमान जारी करते हैं। कि आस पास में कही भी बालू की खनन नही हो रही है। योगी सरकार में इसी तरह पुलिस खौप खाए हुए हैं। उसपर से बालू खनन माफिया वाले अपनी रौब दिखा कर सुबह और शाम होते ही बालू खनन की जा रही है। और स्थानीय अधिकारी हाँथ पर हाँथ रखकर आराम फरमा रहे हैं। या फिर बालू खनन माफियाओं वालों से सांठ गांठ बनाकर मालामाल रो रहे हैं। धुस्का घाट से की जा रही बालू खनन को लेकर जब क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह से जानने की कोशिश की गयी। तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में है। बालू खनन को रोकने व् खनन माफिया को पकड़ने के लिये विभागीय स्तर पर लगातार कार्यवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *