छात्र संघ के चुनाव में सभी सीटों पर एबीबीपी के प्रत्याशी विजयी

पटना/बिहार- महनार भाड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महनार अवस्थित आरपीएस कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में एबीबीपी के सभी उम्मीदवारों ने जीत हाशिल की। सम्पन्न हुए चुनावी में अध्यक्ष पद से और एभीबीपी के रजनीश कुमार सिंह 304 मत लाकर 131 मत राजद के प्रत्याशी अंकिता कुमारी हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए साक्षी कुमारी ने 357 मत लाकर समीउद्दीन को 242 मतों से हराया। महासचिव पद से एबीबीपी के इन्द्रसेन कुमार 336 मत प्राप्त कर राजद के 196 मतों विशाल कुमार जायसवाल को हराया.कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार 374 मत लाकर सबसे अधिक 278 मतों से राजद के नरूद्दीन को हराया .वही संयुक्त सचिव पद से अंकित कुमार सिंह,और प्रतिनधि सदस्य के रूप में राजा कुमार,आदित्य कुमार और कुंदन कुमार निर्विरोध चुने गए है.उक्त मतदान में कुल 1895 मत वैध पाए गए जबकि 193 मत अवैध मिले.और चुनाव पर्येक्षक डॉ चन्देश्वरी यादव चुनाव को लेकर आरपीएस कॉलेज पर एसडीओ रवीन्द्र कुमार, डीएसपी रजनीश कुमार,थानाध्यक्ष अभय कुमार के अतिरिक्त भाड़ी संख्या में पुलिस बल एवं स्थानीय गण्यमान्य लोग मौजूद थे.चुनाव की घोषणा होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भारत माता की जमकर जयघोष करते हुए अपने विजयी रहे साथिओ को अबीर गुलाल तथा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया.चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमित ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये महनार के अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य लोगों कर प्रति आभार प्रकट किया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।