मड़िहान मीर्जापुर-स्थानीय थाना क्षेत्र में भैस की चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को उठाई थी जिसको चार दिन तक थाने में ही पकाया गया जिनमें से मंगलवार की रात में एक आरोपी बिहारी यादव पुत्र हरिशंकर यादव की हालात अचानक बिगड़ गयी जिसको लेकर मड़िहान पुलिस के हांथ – पाव भी फूलने शुरू हो गये थे आनन – फानन में मड़िहान पुलिस इलाज हेतु मड़िहान सीएचसी ले गये जहाँ डाक्टरों के ना मिलने पर सीएचसी राजगढ़ ले गये जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बीएचयू के लिये रेफर कर दिया जहाँ पुलिस के देख -रेख में बीएचयू में आरोपी व्यक्ति का उपचार जारी है।जबकि अभी कुछ ही माह पूर्व इसी थाना परिसर में क्राइम ब्रांच के दरोगा द्वारा एक व्यक्ति को बिना एफआईआर के पुलिसिया धौस में उठा लिया था व पीड़ित ने दरोगा के धमकी व प्रताड़ित करने से तंग आकर थाना परिसर में ही विशाक्त पदार्थ खा लिया था जिसको मड़िहान पुलिस आनन -फानन में इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी पर ले जाकर इलाज कराई थी जिसकी जाँच पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को सौंपी थी किन्तु जाँच की फाइल में लीपापोती कर दबा दिया गया है।वही चर्चा इस बात की है कही इसको भी तो प्रताड़ित नहीं किया गया है चार दिन से थाने में आरोपियों को रखकर क्या किया जा रहा था।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष के 0के0 सिंह का कहना है कि आरोपियों को पूछताछ हेतु उठाया गया था जहाँ अचानक व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी है बीएचयू में इलाज जारी है।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर