गाजीपुर। रविवार को सुबह से जिला अस्पताल गोराबाजार में शुरू हो गया और पुराना अस्पताल बंद कर दिया गया। इसकी तैयारी शनिवार को देर रात तक चलती रही। विभिन्न वाहनों से पुराने अस्पताल से नए अस्पताल में सामान ढोए गए। सीएमएस डा. एसएन प्रसाद व सीएमओ डा. जीसी मौर्य मौके पर देर रात तक जमे रहे और अपने देखरेख में सभी कार्य संपादित करवा रहे थे। आज से यहां इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी गई और सोमवार से ओपीडी भी चलेगी। इसके बाद पुराने अस्पताल को बंद कर दिया जाएगा। इसको भवन को गिरा कर जिला महिला अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा। गोराबाजार में तीन भवन बनाए गए हैं। पहले भवन में ओपीडी चलेगी और दूसरे भवन में इमरजेंसी सेवा मिलेगी। वहीं तीसरे भवन का इस्तेमाल भी मरीजों के इलाज के लिए ही किया जाएगा। जिला अस्पताल सीएमएस ने बताया कि रविवार की सुबह से नए भवन में इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी गई। सुबह से ही नए अस्पताल में मरीजो के आने क्रम शुरू होगया। दोपहर तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती किये जा चुके है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर