बरेली। पीलीभीत हाईवे पर हुए सड़क हादसों में एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रिछोला किफायतुल्ला गांव के मकसूद कस्बे मे स्थित एक सरिया सीमेंट की दुकान पर मजदूरी करते थे। शुक्रवार की रात वह साइकिल से अपने घर जा रहे थे। रास्ते मे तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी फरजाना, बेटी शाजिया, रिदा व बेटे साजिद, साहिल का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर एक जून की शाम भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुडिया हाफिज धौराटांडा निवासी इम्तियाज बाइक से पीलीभीत हाईवे से गुजर रहे थे। मोहन राईस मिल के पास तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वे गम्भीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई मुश्ताक अहमद की ओर से अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज मे दर्ज करायी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव