सहारनपुर- योग गुरु रामदेव ने कल बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों पर कोई संदेह नहीं कर सकता. रामदेव का यह बयान तीन हिन्दी भाषी राज्यों में भाजपा की हार के बाद आया है। एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित कॉन्क्लेव में रामदेव ने कहा, ‘मोदी उनमें से नहीं हैं जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे किये, रामदेव ने कहा, “मैं इस तरह के राजनीतिक सवालों के जवाब देकर मुश्किलों को बुलावा नहीं देना चाहता, क्योंकि आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
मैं अब भी यही कहूंगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व, नीयत और नीति पर कोई संदेह नहीं कर सकता। उन्होंने 100 से ज्यादा राष्ट्र निर्माण परियोजनाएं शुरू की हैं और वह कभी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं रहे।” यह पूछे जाने पर कि क्या एनडीए के शासन काल में कालेधन का सफाया हो गया, रामदेव ने कहा “विमुद्रीकरण के बाद सारा धन बराबर हो गया, लेकिन एक बहुत बड़ा सवाल यह है कि इस रकम का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए।
– सुनील चौधरी सहारनपुर