गायत्री विद्यापीठ के नाम एक और कीर्तिमान

हरिद्वार – गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि उन्होंने विगत दिनों गाजियाबाद में हुए जोनल स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बालक वर्ग ने दूसरा व बालिका वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि विद्यापीठ के इन छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड की ओर प्रतिनिधित्व किया था। दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आयोजक मण्डल ने ट्राफी व नगद पुरस्कार भेंटकर उत्तराखंड की टीम को पुरस्कृत किया। बालक व बालिका बैण्ड में 25-25 सदस्य थे।
बैण्ड टीम के विद्यार्थियों ने वापस लौटने के बाद अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीष लिया। इस अवसर पर प्रमुखद्वय ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जाती है।
देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र, लेखाविभाग प्रभारी व ट्रस्टी हरीशभाई ठक्कर, विद्यापीठ की चेयनपर्सन श्रीमती शैफाली पण्ड्या, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा, बैण्ड टीम के कोच सोमेश्वर ताण्डी आदि ने बैण्ड टीम को बधाई दी।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।