शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजनों ने परिवार परिवार के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है विरार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव बिसाफकला निवासी राजेश कुमार के पिता बहादुर लाल का सोमवार को निधन हो गया था।कल बहादुर लाल की अंत्येष्टि की गई।जिसके बाद देर शाम राजेश कुमार घर से निकल गए।लेकिन काफी देर तक घर नही लौटे पत्नी गीता ने तलाश शुरू की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव से कुछ दूर सड़क पर राजेश का शव पड़ा मिला।परीजनो ने ताऊ के लड़को पर हत्या का आरोप लगाया है।आरोप है कि ताऊ के लड़को से जगह को लेकर पहले से विवाद है।कल भी किसी बात को लेकर राजेश से कहासुनी हो गई थी।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहनता से मामले की गहनता से जांच कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर