मिर्जापुर- मड़िहान मीरजापुर
विकास खण्ड पटेहरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुई पर कई दिनों से हैण्डपम्प खराब होने के कारण बच्चों को अपने प्यास से समझौता कर जाना पड़ जा रहा है सुबह 10 बजे से 4 बजे तक पढ़ाई के दौरान बच्चों का प्यास नहीं बुझ पा रहा है।वही बच्चें पानी बोतल में लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है किन्तु लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी हैण्डपम्प का मरम्मत नहीं करा रहे है ।विद्यालय के अध्यापक ने बताया कि कई बार ग्राम विकास अधिकारी को बताया किन्तु ग्राम विकास अधिकारी हैण्डपम्प बनवाने का नाम ही नहीं ले रहे है ।विद्यालय में उपस्थित दाई विद्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी ला रही है तब मिडडेमील बना पा रही है।जबकि एक ओर शासन तमाम तरह के निर्देश अधिकारियों को देते फिर रहे है किन्तु निचले स्तर पर बैठे कर्मचारियों को शासन का भय ही जैसे ना हो क्षेत्र में चाहे पेयजल की समस्या हो या फिर किसी भी प्रकार की समस्या हो लेकिन लापरवाह कर्मचारियों को कोई डर नहीं है।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर