वाराणसी/बाबतपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र अहमदाबाद से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की विमान सोमवार को लालबहादुर शास्त्री अन्तराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अहमदाबाद से 185 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले सुबह 09 बजे पहुंची बताते चले की उक्त उड़ान 1 मार्च से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रनवे रिकार्पेटिंग के चलते बंद कर दी गई थी सोमवार से उक्त उड़ान पुनः चालू कर दी गई है अहमदाबाद से वाराणसी आने के बाद यही विमान एसजी 972 बनकर 9.45 बजे वाराणसी से 134 यात्री को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई इस विमान का किराया काफी कम 3600 रुपए रहा। स्पाइस जेट के सेल्स प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रनवे रीकार्पेटिंग के कारण विमानों का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 10 से शाम 05 बजे तक आवगमन बंद था इस कारण उक्त विमान को हमे 1 मार्च से 15 अप्रैल तक बंद करना पढ़ा था जबकि इस विमान की काफी डिमांड है सोमवार से पुनः इस विमान के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलत हो गई।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी
पहले दिन स्पाइस जेट की विमान से अहमदाबाद से 185 यात्री आए और 134 यात्री गए
