बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के स्वाले नगर क्षेत्र मे रविवार की सुबह पानी की टंकी के पास पशु के अवशेष पड़े मिले। आजाद हिंदू सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में रोष फैल गया। थाना किला मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। किला छावनी निवासी आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने बताया कि शनिवार को स्वालेनगर पानी की टंकी के पास पशु को काटने की सूचना मिली। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर पशु के अवशेष पड़े थे। वहां पर खड़े पांच छह लोग अमित राठौर और उनके कार्यकर्ताओं को देखकर फरार हो गए। अमित ने किला थाने मे मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना का खुलासा करने मे लगी है। दावा है कि जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव