बरेली। परिषदीय स्कूलों मे शिक्षण कार्य शुरू होने के साथ ही शौचालय व स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद चल रही है। जिसके क्रम मे जिले के ब्लॉक क्यारा के गांव गुलाबनगर झिंगरी के परिषदीय स्कूल में दिव्यांग शौचालय के अलावा बालक बालिकाओं के शौचालय का कार्य शुरू किया गया। शौचालय के पास रैंप की भी सुविधा होगी, जिससे दिव्यांग बच्चों को शौचालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कार्य शुरू करने से पहले विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र पटेल ने पूजन किया। धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि स्कूल में शौचालय बनने से दिव्यांग छात्र व छात्राओं को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के हितों का विशेष ध्यान दिया गया है। दिव्यांग बच्चों को शौच के लिए मुश्किल न हो, इसके लिए विद्यालय में विशेष शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर संतोष कुमार, राजाराम व स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव