गौतम बुद्ध नगर- डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान 11 ओवरलोड वाहन तथा 5 बसें की सीज कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विगत दिवस देर रात्रि यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा पर तथा नोएडा एक्सप्रेस वे हाईवे एवं सेक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन पर विगत दिवस देर रात्रि सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है। इस संबंध में एआरटीओ एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा देर रात्रि सघन चेकिंग अभियान के दौरान 11 ओवर लोड ट्रकों का चालान करते हुए उन्हें सीज किया गया है। इसी प्रकार डग्गामारी बसों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 5 बसों के चालान करते हुए उन्हें भी बंद करने की कार्यवाही की गई है। एसके सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से संचालित रहेगा और जनपद में ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध तथा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए उन्हें सीज किया जाएगा।